Varanasi : उत्तर वाहिनी गंगा में पर्यटक अब जल क्रीड़ा का भी आनंद ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय हॉट एयर बैलूनिंग एंड बोट रेसिंग फैस्टिवल का आयोजन किया है, जिसे काशी बैलून एंड बोट फेस्टिवल का नाम दिया गया। इस मौके पर शंघाई सहयोग संगठन के सस्दस्य भी वाराणसी में मौजूद है जो काशी की समद्ध विरासत
को आसमान से निहार सकेंगे। इसी दौरान 17 से 20 जनवरी तक काशी बैलून व बोट फेस्टिवल आयोजन हो रहा है। नौका दौड़ दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक 3 किलोमीटर तक होगा। जिसमे प्रथम विजेता को 1 लाख, द्वितीय को 50 हज़ार और तृतीय को 25 हज़ार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
नौका दौड़ में 12 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमे हर नाव पर 5 चालक सवार होंगे। केरल से आये एक्सपर्ट इनको प्रशिक्षण दे रहे है। 4 दिनों की नौका दौड़ में पॉइंट्स के आधार विजेता घोषित किया जायेगा।