वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में वाराणसी बिल्डर्स एसोसिएशन एवं पूर्वाञ्चल रियल स्टेट एसोसिएशन के अंतर्गत पंजीकृत वाराणसी नगर के विकासकर्ताओं के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में शासन द्वारा आगामी ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के प्रचार-प्रसार हेतु वाराणसी नगर में रियल इस्टेट सेक्टर के अन्तर्गत अधिक निवेश लाने एवं वाराणसी नगर के अन्तर्गत विकासकर्ताओं के समस्याओं / सुझाव पर विचार-विमर्श किया गया।
विकासकर्ताओं द्वारा वाराणसी नगर में रियल इस्टेट सेक्टर के अन्तर्गत अधिक निवेश लाने के लिए वाराणसी नगर में शहरी सीमा के आस आस के क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं को तेजी से विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा प्रस्तावित टीडीआर पालिसी को शीघ्रतापूर्वक लागू करने के सुझाव दिया गया ।
इसके अतिरिक्त के लाभ विकासकर्ताओं द्वारा अपने बहूमूल्य सुझाव एवं कतिपय अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया जिसपर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु आश्वशन दिया गया। समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक समाप्त की गयी।