वाराणसी| वाराणसी ग्रामीण के पुलिस लाइन में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजित योग शिविर में पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव को दूर करने तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु विभिन्न प्रकार के योगों का अभ्यास करवाया गया। शिविर में कुछ महत्वपूर्ण ध्यानात्मक आसान, प्राणायाम, मुद्रा, बंध आदि का अभ्यास कराया साथ ही शारीरिक, मानसिक और आत्मिक प्रगति के लिए प्रेरित किया गया। इस योग शिविर में पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारीगण ने भाग लिया।