वाराणसी। राजातालाब थाना पुलिस ने गत शुक्रवार को दहेज हत्या के मामले में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ डीपी एक्ट में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राम बिहारी निवासी राजातालाब को शांहशाहपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रविप्रकाश सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार राय ने भूमिका निभाई