वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब कोर्ट के आदेश पर जीआरपी ने वर्षों से जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पास की गई, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराब की हजारों बोतलें बुलडोजर से कुचली गईं।
जानकारी के अनुसार, जीआरपी कैंट द्वारा समय-समय पर पकड़ी गई अवैध शराब लंबे समय से मालखाने में जमा थी। अदालत से विधिक अनुमति मिलने के बाद शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग ₹80,000 आँकी गई है, जिसमें विभिन्न ब्रांड्स की लगभग 80,000 रुपये की बोतलें शामिल थीं।
कार्रवाई के दौरान जीआरपी क्षेत्राधिकारी समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ भी इस कार्रवाई को देखने के लिए जमा हो गई, जो बुलडोजर से शराब नष्ट होते देख हैरान रह गए।
जीआरपी का कहना है कि यह कदम अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में उठाया गया है, ताकि भविष्य में ऐसे कार्यों को हतोत्साहित किया जा सके।