वाराणसी: यूपी के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं.सातवें चरण के चुनाव से पहले वाराणसी सियासी पार्टियों का अखाड़ा बनने जा रहा है.मोदी,ममता,अखिलेश के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती भी वाराणसी में चुनावी हुंकार भरेंगी.वाराणसी के संदहा में रिंग रोड के किनारे 3 मार्च को मायावती चुनावी जनसभा करेंगी.वाराणसी में बसपा की प्रस्तावित जनसभा के लिए वाराणसी मंडल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आएंगे.
2017 विधानसभा चुनाव के बाद अब 2022 में वाराणसी में मायावती की ये पहली रैली होगी.बसपा नेता रघुनाथ चौधरी ने बताया कि मायावती की प्रस्तावित जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.कार्यकर्ता इसके लिए प्रचार भी कर रहे हैं.कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए इस जनसभा में भीड़ इक्क्ठा की जाएगी.हालांकि अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इस प्रस्तावित जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ होगी.
ये नेता भी सम्भालेंगे कमान
बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में सतीश चंद्र मिश्रा,मुनकाद अली,सतपाल पिपला, सूरज सिंह जाटव, गोरेलाल जाटव,प्रताप सिंह बघेल, राज कुमार गौतम, प्रदीप जाटव,दिनेश कुमार, सत्य प्रकाश और राम नरेश कर्दम बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे.