बरेली, 16 जनवरी: खबर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से है। यहां एक गैर समुदाय की नाबालिक युवती को हिंदू युवक से प्यार हो गया। उससे शादी करने के लिए लड़की ने अपनी धर्म बदल लिया और वो जीनत से ज्योति शर्मा बना गई। इसके बाद उसने अग्नि को साक्षी मानकर युवक के साथ सात फेरे लिए। तो वहीं, अब जीनत से ज्योति बनी युवती ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, लड़की के परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
नाबालिक के परिजनों ने पुलिस को उसकी टीसी भी सौंपी है, जिसमें उसकी उम्र 16 साल है। परिजनों का आरोप है कि 10 जनवरी को दूसरे समुदाय का युवक उनकी बेटी भगाकर ले गए और शादी कर ली। पुलिस ने इस मामले में छानबीन के बाद शुक्रवार 14 जनवरी को युवती को बरामद कर लिया है। हालांकि, आरोपी युवक फरार है। दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित परिवार ने 12 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि गांव का ही रहने वाला दूसरे समुदाय का आरोपी युवक सचिन शर्मा उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से ले गया है
इस मामले में नाबालिग लड़की ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने इस्लाम धर्म को त्याग कर खुद का नाम ज्योति रखने की बात कही थी। जीनत से ज्योति बनी नाबालिग लड़की ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाब के धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम जीनत की जगह ज्योति शर्मा रख लिया है। ज्योति कैंट के एक गांव की रहने वाली है और अपने ही पड़ोस में रहने वाले सचिन शर्मा से वो बचपन से मोहब्बत करती है। दोनों ने अपने परिवार वालो को अपनी प्रेम कहानी बताई, लेकिन दोनों का धर्म अलग होने की वजह से परिवार वालो ने शादी से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज जिसके बाद दोनों किसी तरह घर से भाग आये और फिर पंडित केके शंखधार ने उनका हिन्दू रीति रिवाज से विवाह करवाया। तो वहीं, जीनत उर्फ ज्योति के परिवार वालों ने सचिन के खिलाफ कैंट थाने में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया और अब पुलिस उसका मेडिकल करवाकर कोर्ट में बयान करवाएगी। कैंट पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, इस मामले में बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जीनत पुलिस कस्टडी में है, अब पुलिस उसे कोर्ट में उसके बयान करवाएगी और सबकुछ उसके बयान पर ही निर्भर करेगा।