आज लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान डा0 राजीव नारायण मिश्र (आई०पी०एस०) सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी सहित समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
माल्यार्पण के पश्चात सेनानायक द्वारा उपस्थित सभी कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी तथा 565 रियासतों में बंटा हुआ 1947 का स्वतंत्र भारत, जिसका 1 वर्ष की अल्पावधि में भू राजनीतिक एकीकरण कर, एकीकृत नवभारत का निर्माण करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए उनका स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री अभिषेक यादव-सहायक सेनानायक, श्री नरेश सिंह यादव-सैन्य सहायक, श्री देवपाल- शिविरपाल, श्री ब्रजेश कुमार दलनायक बी दल, श्री मिथलेश राय दलनायक ई दल, श्री बदन यादव दलनायक जी दल, श्री रणजीत कुमार तिवारी सहित 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी , आर0टी0सी0 के रिक्रूट उपस्थित रहे।