लॉन संचालक व्यापारी के हत्या के विरोध में वाराणसी के सभी व्यापार मंडलों में शोक की लहर

वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मंडल के नेतृत्व मे कनफेडरेशन ऑफ बनारस व्यापार मंडल तथा वाराणसी व्यापार मण्डल काशी प्रान्त के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारियों का एक समूह विगत दिनों राधा मोहन लॉन पहड़िया के मालिक का अपराधियों के द्वारा किए गए हत्या के संदर्भ में आज प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर लॉन संचालक के मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए व्यापारियों ने एक स्वर में प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द केस का खुलासा किया जाए व दोषी अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।


वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी व कनफेडरेशन ऑफ बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने व्यापारी के भाई को सांत्वना दी और कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत चल रही है बहुत जल्द हीं खुलासा हो जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो बनारस का पूरा व्यापार मंडल आपके साथ है , इसी क्रम में वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंह पटेल और उपाध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने लॉन संचालक के परिवार को आश्वस्त किया कि वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मंडल आपके साथ है हर दुख की घड़ी मै यह संगठन लॉन व्यापारी भाइयों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहने के लिए दृढ़ संकल्प है।

अगर 48 घंटे का जो समय प्रशासन को दिया गया है उस समय के अंदर अपराधियों का खुलासा नहीं होता है तो व्यापार मंडल आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।


प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, उपाध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर, महामंत्री बबलू मिश्रा, वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी कन्फेडरेशन ऑफ बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता ,कोषाध्यक्ष दिनेश कसौधन के साथ लॉन व्यापारी मंगला यादव, गोविंद यादव, राजेश पटेल (शर्मा), शिवप्रकाश, संदीप यादव और हुकुलगंज व्यापार मण्डल से चन्द्र भुषण दास,अमीत सिंह, बबलू अग्रहरि, बबलू चौहान के अलावा अन्य व्यापार मण्डल के व्यापारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *