वाराणसी। रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के ढोलापुर निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मी 55 वर्षीय गिरजा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राजातालाब से जक्खिनी जाने वाली रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार शाम को हुआ।
घटना के समय ट्रेन आने की वजह से रेलवे फाटक बंद था। बावजूद इसके गिरजा पटेल बाइक लेकर फाटक पार कर दूसरी तरफ जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी इलाहाबाद से वाराणसी आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से रोहनिया थाना क्षेत्र के ढोलापुर मड़इया गांव के रामचंद्र पटेल के पुत्र गिरजा पटेल के रूप में शिनाख्त हुई।