वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत कोदोपुर गंगा घाट टेंट सिटी के पास आपसी कहासुनी को लेकर गोली चल गई जिसमें एक व्यक्ति को गोली सीने के पास लगी आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया परिजनों की मानें तो हरिओम यादव और जितेंद्र यादव टेंट सिटी गंगा घाट के पास बैठे थे वहीं 8 से 10 की संख्या में कुछ लोग बैठकर शराब और गाजा पी रहे थे आपसी कहासुनी को लेकर हरिओम यादव जितेंद्र यादव को मारने पीटने लगे और बात इतनी बढ़ गई कि गोली मार कर भाग निकले परिजनों को सूचना लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया परिजनों ने बताया कि हरिओम यादव मुगलसराय लाल बहादुर कॉलेज और जितेंद्र यादव एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं बताया जा रहा है कि जितेंद्र यादव की पसली में गोली लगी है और हरिओम यादव के सर पर चोट आई है मुगलसराय लाल बहादुर कॉलेज का जितेंद्र यादव पूर्व में छात्र नेता भी रह चुका है|