रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय महामंत्री एवं क्षेत्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल एव पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण

जौनपुर: टीडी कॉलेज के प्रांगण में होने वाले बूथ सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर आज काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा ने जौनपुर पदाधिकारियों संघ एक बैठक बुलाई जिसमें कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा बनाई गई।

इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी-अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया, सुशील त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी होंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सारे कार्य पूर्ण किए जाएंगे कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई हर एक स्थान पर कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रमुख कार्यकर्ता रखे जाएंगे इस कार्यक्रम में भाजपा काशी क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेगी।

जगह जगह स्वास्थ्य कर्मी व जलपान की व्यवस्था होगी वीआईपी आवागमन के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी चप्पे-चप्पे पर गाड़ियों की और आने वाले आगंतुकों की जांच की जाएगी। क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि मंच के आसपास व विशिष्ट अतिथि गणों में प्रवेशिका बनाई जाएगी जिसके तहत प्रवेश सुनिश्चित होगा।

इस बैठक में जिले के सभी उच्च पदाधिकारी गण मौजूद रहे बैठक पूर्ण होने के बाद जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह जी ने कहा की आगामी होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उनके द्वारा प्राप्त निर्देशों को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *