वाराणसी। भाइयों की सुनी कलाइयों को अपने प्रेम के धागे में बांधने के लिए बना रक्षाबंधन के इस पावन पर भारतीय रेल ने भी कुछ खास करने की सोची है जिसके तहत अलग-अलग हिस्सों में भाइयों और बहनों को मिलने के लिए इस खास पल में रक्षाबंधन पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या-04080 दिल्ली से 14 और 18 अगस्त को रात 9:10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे कैंट आएगी। वहीं, ट्रेन नंबर-04079 कैंट से 15-19 अगस्त को रात 7:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी।