बलिया | इंसान का भौतिक विज्ञान जहां जाकर चुप हो जाता है वहीं से रूहानी दुनिया शुरू हो जाती। चिकित्सा विज्ञानं आज काफी आगे निकाल गया है उसके बाजूद अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए लोग अदृश्य शक्तियों की शरण में जाते हैं।
हम बात कर है रहे|
उ.प्र. के जनपद बलिया के नगर पंचायत मनियर में स्थित नवका ब्रम्ह बाबा मंदिर की जहाँ प्रत्येक वर्ष नवरात्र में भूतों का इलाज किया जाता है। नवका ब्रम्ह बाबा समिति मनियर के कोषाअध्यक्ष चंद्रमा उपाध्याय जी का कहना है कि यहां प्रेत दुख से पीड़ित लोग आते हैं और बाबा का स्थान प्रेतों का हॉस्पिटल है यहां पर कुष्ठ रोगी सफेद चर्म रोगी तथा जिसको प्रेत के कारण संतान नहीं होता है और प्रेतों द्वारा कष्ट झेल रहा है वह लोग नवका ब्रम्ह बाबा के स्थान पर आते हैं और बाबा के पूजा पाठ करते है बाबा उसका कल्याण करते हैं और यहां पर उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के सभी राज्य से लोग यहां पर आते हैं आते हैं और बाबा उनका कल्याण करते है। लेकिन लगभग 2 वर्षों से कोविड-19 की वजह से प्रशासन के निर्देश पर यहां पर मेला नहीं लग रहा है दर्शन करने के लिए लोग आ रहे हैं और पूजा पाठ करके चले जा रहे हैं और यहां पर सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मेडिसिन के लिए भी शिविर लगाया गया है जो फ्री सेवा है और और इसमें प्रथमिक स्वस्थ केंद्र के डॉक्टर ,नगर पंचायत मनीयर के कर्मचारी , सामाजिक चेतना संगठन के लोग प्रशासन भी यहां पर पूरी तरह से मुस्तैद है।