यूपी चुनाव के लिए PM मोदी की पहली वर्चुअल रैली आज

लखनऊ, 31 जनवरी। यूपी चुनाव के मुद्देनजर आज पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली है, जिसका नाम ‘जन चौपाल’ रखा गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा क्रमशः आगरा और लखनऊ से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी की ‘जन चौपाल’ वर्चुअल रैली के लिए प्रदेश बीजेपी इकाई ने लखनऊ में वर्चुअल स्टूडियो तैयार किया गया है। रैली का प्रसारण पांच जिलों की उन 21 विधानसभा सीटों पर किया जाएगा ,जहां पहले चरण में मतदान होना है।

ये जिले हैं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्धनगर। इन पांच जिलों में स्मार्टफोन धारकों को लिंक भेजा जाएगा ताकि लोग पीएम मोदी की रैली में शामिल हो सकें। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में 31 जनवरी तक Physical Rallies को प्रतिबंधित किया हुआ है। इसके आगे का फैसला आयोग कोरोना की स्थिति को देखते हुए लेगा।

’98 स्थानों पर 7,878 बूथों पर पीएम की वर्चुअल रैली देखी जाएगी’ वर्चुअल रैली के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा ने मीडिया से कहा कि ’98 स्थानों पर 7,878 बूथों पर पीएम की वर्चुअल रैली देखने की व्यवस्था की गई है, अनुमान है कि इस वर्चुअल एड्रेस को लगभग 49,000 लोग सुनेंगे, जिनमें बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख या मतदाता सूची के प्रभारी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं। 3डी स्टूडियो मिक्स टेक्नोलॉजी का भी होगा इस्तेमाल ‘जन चौपाल’ कार्यक्रम से पहले रविवार को बीजेपी महासचिव सुनील बंसल ने रविवार को लखनऊ में स्टूडियो का निरीक्षण किया। इस स्टूडियो का उपयोग रिकॉर्डिंग के लिए भी किया जाएगा। स्टूडियो में क्रोमा सुविधा है जिसका उपयोग वर्चुअल एड्रेस के चलते बैकग्राउंड में अलग-अलग सीन दिखाने के लिए किया जाएगा। 3डी स्टूडियो मिक्स टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि लोग एक ही रैली में अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को सुन सकें।

इसके अलावा भाजपा ने पन्ना प्रमुखों को जोड़ने और मतदान के दिन उनके रुझान को ट्रैक करने के लिए एक टूल भी विकसित किया है, ताकि पार्टी को हर बूथ के बारे में पता चल सके। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। ये चरण हैं 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च, जबकि चुनाव परिणाम 10 मार्च आएंगे। मालूम हो कि ये चुनाव 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *