यूपी के हमीरपुर में एक ऐसा सरकारी विद्यालय है जहाँ अब आवारा गाय और कुत्ते भी नियमित स्कूल खुलने के बाद क्लास में बैठकर पढ़ाई सुनते नजर आते है,जैसे ही स्कूल खुलता है वैसे ही यह जानवर स्कूली बच्चों के साथ साथ स्कूल में प्रवेश करते है और फिर क्लास में बैठ जाते है।जिसको कोई भी टीचर हटाने का प्रयास नही करता है। वीडियो में छात्र छात्राओं के साथ क्लास रूम में भी कुत्ते बैठे नजर आते है।इसके कई वीडियो अब शोसल मीडिया में छाए हुए है।
मामला है हमीरपुर जिले के सरीला विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज का जहा 500 से ज्यादा लड़के लडकिया प्रतिदिन पढ़ाई करने जाते है,अब इस समय यह विद्यालय सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि यहां के आवारा पशुयों ने विद्यालय में जाना शुरू कर दिया है जो नियमित स्कूल खुलने पर बच्चों के साथ स्कूल में प्रवेश करते है बिना रोक टोक के यःकुत्ते और गाय आसानी से स्कूल की गैलियो में घूमते है और जिस क्लास में पढ़ाई करनी होती है वहा बैठकर टीचर का लेक्चर सुनते है।स्कूल में एक दर्जन से ज्यादा टीचर है पर कोई भी इनको रोकता नही है।स्थानीय लोगो के अनुसार शायद इनका भी दाखिला हुआ होगा इसलिए ऐसा हो रहा है।ऐसे मामले में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कुछ भी बोलते नही है।अब पूरे मामले के कई वीडियो शोसल मीडिया में छाए हुए है।