युवा समाजसेवी शुभम् सेठ गोलू ने असहाय एवं जरूरतमंदों को अपना जीवन किया समर्पित

वाराणसी। हादसे के बाद सही वक्त पर इलाज मिलने से बहुतों की जान बच सकती है वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो लोग हादसे के बाद तमाशबीन बने रहते हैं और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए न तो मदद करते हैं ना ही सूचना देते हैं वही चेतगंज के शुभम सेठ गोलू राह चलते हादसे के शिकार अनजान लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है बीते 17जनवरी को चौकाघाट पर रात में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से आजमगढ़ के मिथिलेश तिवारी घायल हो गए उनके सिर से खून निकल रहा था और वह बेहोश पड़े थे उसी समय चेतगंज के शुभम सेठ वहां पहुंचे और उन्हें मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

वही अभी पिछले दिनों सड़क किनारे पश्चिम बंगाल की एक बुजुर्ग महिला दर्द से तड़प रही थी जैसे ही शुभम् को सूचना मिली उन्होंने फौरन अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया एवं उनका इलाज कराया शुभम निस्वार्थ भाव से हर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं यह अपना जीवन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित कर चुके हैं साथ ही इनका पूरा प्रयास रहता है कि समाज के वह जरूरतमंद लोग जो सरकारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं उन लोगों को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहती है। शुभम सेठ ने विगत वर्षों में जब कोरोना काल में भी गरीब एवं जरूरतमंदों में खाने के पैकेट एवं कच्चे राशन का भी वितरण कराया था एवं हर वर्ष भीषण जाड़े में सड़क पर जीवन यापन करने वालों को कंबल एवं ऊनी वस्त्रों का भी वितरण करते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *