मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों को दिया डिजिटल सदस्यता प्रमाण पत्र

वाराणसी: मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति (रजि०) वाराणसी क्षेत्र के व्यापारियों की सदस्यता करोना काल से लेकर पिछले वर्ष तक नि:शुल्क नवीनीकरण किया जा रहा था लेकिन 2022 में क्षेत्रीय व्यापारियों के विशेष आग्रह और सुझाव पर व्यापार मंडल की सितंबर माह में एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें सबकी सहमति से यह सहमति से निर्णय लिया गया कि इस बार संस्था एक अलग तरह का डिजिटल सदस्यता प्रमाण पत्र व्यापारियों को वितरित करेगा , व्यापारियों के डिजिटल प्रमाण पत्र में व्यापारी का नाम, व्यापारी की फोटो, फर्म के नाम तथा फर्म का पता के साथ साथ व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन नंबर सभी प्रिंटेड होगें और प्रमाण पत्र को फ्रेमिंग कराके दी जाएगी जिससे व्यापारी प्रमाण पत्र को दीवारों पर टांग ले चाहे तो काउंटर पर खड़ा करके रख सके।


इसी क्रम में नव वर्ष के शुभ अवसर पर आज मीरापुर बसही चौराहे से व्यापार मंडल के सभी साथियों के साथ व्यापारियों को अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर और संरक्षक मंडल भोलानाथ पटेल महेश्वर सिंह तथा राज बहादुर सोनकर के कर कमलों द्वारा शुभारंभ कर वितरित किया गया।


बनारस में इस तरह का डिजिटल प्रमाण पत्र अभी तक किसी संस्था ने वितरित नहीं किया है। इस तरह का डिजिटल प्रमाण पत्र लगभग 597 व्यापारियों को बांटने का कार्य सर्वप्रथम मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल कर रहा है। इस डिजिटल प्रमाण पत्र को बनवाने में लगभग तीन महीने का समय लगा प्रमाण पत्र बनवाने में मुख्य भूमिका अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन लता मौर्य, वरिष्ठ सदस्य विजय नारायण वर्मा और संगठन मंत्री मुकुंद सेठ की रही।


सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुंद सेठ, मृत्युंजय सोनकर, कंचन लता मौर्य, भोलानाथ पटेल, महेश्वर सिंह,राज बहादुर सोनकर, मयंकजीत सोनकर, संग्राम सिंह पटेल, विजय नारायण वर्मा, खून खून पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *