मानसी प्रदर्शनी बनी मिस इंडिया इंटरनेशनल

मां ने निभाया गुरु का रोल ,बेटी को मिला मुकाम

काशी की बेटी मानसी प्रियदर्शनी ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 का खिताब जीता है
लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में वाराणसी इलाहाबाद प्रयागराज सहित पूर्वांचल व अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें तीन राउंड के प्रतियोगिता के बाद मशहूर कोरियोग्राफर स्वेतांग चतुर्वेदी ने मानसी प्रदर्शनी को इस खिताब से नवाजा द्वितीय स्थान मिस वर्तिका को मिला|

मिस इंडिया इंटरनेशनल चुने जाने के बाद मानसी ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि हमारी सफलता का स श्रेय हमारी मां पर जाता है
मानसी बीए सेकंड ईयर की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा है|


अपने घर में मानसी के साथ मानसी का एक छोटा भाई व नाना नानी मां के साथ रहते हैं मानसी ने कहा कि हमारे परिवार में सभी लोग पेसे से डॉक्टर है|


इस माहौल में हमने एक अलग कैरियर चुना मगर हमारी मां ने हमारे इस कैरियर को सराहा पूरी तरह से हमारा सहयोग किया जिसके बदौलत हमने यह खिताब जीता

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *