महापौर ने किया भेलूपुर जोन में निरीक्षण

वाराणसी| महापौर मृदुला जायसवाल के द्वारा बिरदोपुर वार्ड में डॉo उषा गुप्ता के चिकित्सालय के पास स्थित शंकरपुरी पार्क जो कई वर्षों से उपेक्षित पड़ा हुआ था उसके सुंदरीकरण के दृष्टिगत पाथवे का निर्माण, रेलिंग लगवाने एवं भूमि के ऊंची करण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके उपरांत वार्ड में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत निरीक्षण किया उसमें कई जगह सीवर का चेंबर व ढक्कन क्षतिग्रस्त दिखा जिसे तत्काल ठीक कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया एवं उसी क्षेत्र में एक पशुपालक द्वारा अपने घर के बाहर मार्ग पर पशु बांधकर पशुपालन किया जा रहा है इसके दृष्टिगत नाराजगी जाहिर की गई और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई कराएं। क्षेत्र में एक हैंडपंप ऐसा मिला जिसका प्लेटफार्म ना होने के कारण पानी तितर-बितर बह रहा है इसके निदान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित दिया, इसके अलावा क्षेत्र के एक कुएं में गंदा पानी आने की शिकायत क्षेत्रीय जनता द्वारा की गई जिसे ठीक कराने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही सभी जोनल अधिकारी को यह निर्देश दिया कि सप्ताह में 3 दिन अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और समस्याओं का निदान कराए।


शिलान्यास कार्यक्रम व निरीक्षण के दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह व अरविंद श्रीवास्तव, प्रभारी जोनल अधिकारी भेलूपुर विपिन उपाध्याय, पार्षदगण डॉ रविंद्र सिंह, विनीत सिंह, राकेश जायसवाल व पार्षद प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज, अजय गुप्ता, सिंधु सोनकर, रोहित मौर्य, पुन्नू लाल बिंद पूर्व पार्षद अशोक मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *