वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में एक रोड़ शो किया। जो सिगरा स्थित भारत माता मंदिर से प्रारंभ होकर गिरजाघर तक गया। अखिलेश यादव का रोड़ शो जैसे ही गिरजाघर पहुंचा वहां उपस्थित महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चांदी का गदा भेंट किया। रोड़ शो में मुख्य रूप से शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू, दक्षिणी विधानसभा से किशन दीक्षित, और कैंट विधानसभा से प्रत्याशी पूजा यादव रोड़ शो में अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे।