उत्तर प्रदेश के एक मदरसे के टीचर पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने टीचर पर शादी के झांसे में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
ये मामला बरेली जिले के शीशगढ़ इलाके की है. पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़िता की ओर से मदरसा टीचर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया गया है.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, वो चार साल पहले मदरसे में पढ़ने आई थी. आरोपी पहले उसके साथ ही पढ़ता था लेकिन बाद में उसने मदरसे में पढ़ाना शुरू कर दिया था. एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि इसी दौरान आरोपी और पीड़िता को प्यार हो गया. हालांकि, पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी ने निकाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया और उसे एबॉर्शन के लिए मजबूर किया.
पुलिस ने बताया कि बाद में जब महिला आरोपी टीचर के घर गई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और वहां से जाने को कहा गया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में टीचर के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.