मण्डलायुक्त/अध्यक्ष वीडीए कौशल राज शर्मा आज अपने अधीन कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी| वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में प्राधिकरण दिवस, जो कि प्रत्येक माह के तृतीय वृहस्पतिवार को जन सम्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर वहां के अधिकारियों संग बैठक की और कार्यों की जानकारी ली। उपाध्यक्ष वीडीए अभिषेक गोयल ने कार्यालय से सम्बंधित विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यालय के पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया।
कमिश्नरी कार्यालय स्थित एनआईसी के पीछे निर्माण होने वाले नये भवन का लोकेशन देखा साथ ही एनआईसी भवन व कमिश्नर कोर्ट आदि का छत से निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान चौकाघाट स्थित डिप्टी कमिश्नर एक्साइज के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भवन के अन्दर जाले लगे देखकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए साफ-सफाई कराने तथा अन्दर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया तत्पश्चात आबकारी गोदामो का निरीक्षण करने के दौरान बाउण्ड्री वाल तथा परिसर में निर्मित भवनों की जानकारी ली।
निरीक्षण के अन्त में नाटी इमली स्थित अपर श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के अन्तर्गत सम्पूर्ण भवनों का भ्रमण कर पूछताछ की। विभाग से सम्बन्धित लेबर कालोनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अपर श्रम आयुक्त से लेबर कालोनी सहित सभी कार्यालय सम्पत्तियों की फाइलें,नक्शे तथा आवास आवंटित की फाइलें प्रस्तुत करने का निर्देशित किया। कार्यालय गेट के आसपास अवैध रूप से गुमटी लगी देखकर नाराजगी जताई और सभी अवैध दुकानों को तत्काल हटवाने का निर्देश अपर श्रम आयुक्त को दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *