बिहार। चौमूं थाना क्षेत्र में मंदिर में भंडारे के आयोजन पर प्रसादी लेने गई एक महिला से साधु के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। भंडारे में मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध किया तो साधु गाली-गलौच पर उतर आया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात भोजलावा देवनगरी तलाई स्थित मंदिर में भंडारे का आयोजन चल रहा था। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे चौमूं निवासी महिला भंडारे में प्रसादी लेने के लिए आई। मंदिर में बैठे साधु से आशीर्वाद लेने के लिए गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपी साधु टीकमदास महाराज ने महिला के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की। उस महिला को यहीं रुक जाने की बात भी कही।
पीड़ित महिला के विरोध करने पर साधु टीकमदास महाराज खुद के कपड़े खोलने लगा। वहां मौजूद अन्य महिलाओं के कहने पर गाली-गलौच करने लगा। काफी लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी साधु के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पूर्व महाराज का निधन
भोजलावा देवनगरी स्थित भृरतरी नाथ मंदिर में इससे पहले रघुनंदनदास महाराज यहां पर रहते थे। कोरोना से 1 मई को निधन हो गया था। करीब 20 दिन बाद टीकमदास साधु ने इस मंदिर में गद्दी ग्रहण की।