लखनऊ, 03 फरवरी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने उनपर हमले की कोशिश की। शख्स को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक के पास से ब्लेड और जहर मिला है।
बता दें, यूपी चुनाव में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे थे। यहां से उन्हें अपना नामांकन दाखिल करने जाना था, तभी धूमनगंज इलाके में एक युवक उनके पास आया और ब्लेड से उन पर हमला करने की कोशिश की। तभी उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पीट दिया। कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।