वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण अवस्थापन बोर्ड की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, सचिव सुनील वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।
बैठक संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत हैं-
- मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा सर्वप्रथम गत अवस्थापन बैठक के अनुपालन एवं स्वीकृत कार्यों के निरस्तीकरण के प्रस्तावों कि समीक्षा की गई।
- सोनिया तालाब में अवस्थापना निधि से प्रस्तावित कार्यों में स्वामित्व संबंधित विवादों का नगर निगम तथा तहसील के साथ समन्वय कर निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- वाराणसी शहर में विभिन्न सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किए जाने तथा इन सड़कों पर सूरत एवं लखनऊ के तर्ज़ पर सप्ताहांत एवं विशेष अवसरों पर ट्रैफ़िक यातायात डाइवर्ट कर विभिन्न जनभागीदारी के कार्यक्रमों को आयोजन किए जाने हेतु प्रस्ताव पर कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहरों में लगाये गए साइनेज बोर्ड के मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- सारनाथ क्षेत्र में ग्रीन स्पेस, ओपन एयर ऑडिटोरियम, सर्फ़ेस पार्किंग आदि सुविधाओं के साथ पार्क हेतु आर्किटेक्चरल लेआउट बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- शहर में पौधों में लगे आयरन ट्री-गार्ड के मेंटेनेंस एवं पेंटिंग हेतु ज़िला वन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- जी-२० सम्मेलन हेतु प्रस्तावित मार्गों के कार्य प्राथमिकता पर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा अवस्थापन निधि से निम्नलिखित प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया-
- वाराणसी में जी-२० सम्मेलन के दृष्टिगत पेंटिंग, चित्रकारी, सौंदर्यीकरण का कार्य
- वाराणसी शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम स्थापना कार्य
- लालपुर आवासीय योजना में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण कार्य
- ज़िला कारागार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट (ओडीओपी) अन्तर्गत काष्ठकला प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का निर्माण कार्य
- डॉ० भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी मेज़ इंटरलॉकिंग एवं हाईमास्ट लाइट कार्य
- वाराणसी शहर में प्राथमिक/सेकेंडरी विद्यालयों हेतु सौंदर्यीकरण एवं इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य
- वाराणसी शहर के विभिन्न मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य