Varanasi: 7 days Foundation द्वारा कला प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मैनातली स्थित स्टूडेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । यह कला प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति संरक्षण से होने वाले हमारे जीवन में प्रभाव को समझlना था,A.K jangrey chief manager( Ops) I/C Mughalsarai installation जी ने बच्चों को प्रकृति के नजदीक रहने से बहुत से लाभकारी विषयों को बच्चों के साथ साझा किया । संस्था की संस्थापिका कोमल गुप्ता जी ने बताया कि हेल्थी लाइफ स्टाइल को अपना कर , एवं पर्यावरण संरक्षण महत्त्व को समझ कर पर्यावरण, जल, ऊर्जा सभी का संरक्षण कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता 7 अलग-अलग विषयों पर आधारित थी। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के सेफ्टी अधिकारी अभिषेक यादव जी एवं वी वंडर फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल कुमार,सभासद प्रियंका तिवारी ,सभासद निधि तिवारी, एवं महानगर मंडल मंत्री रेनू सिंह उपस्थित रहीं ।