वाराणसी: भारतीय पथ विक्रेता संघ ने काशी राम आवास मे शाखा बाजार के अध्यछ- शिव चौरसिया के नेतृत्व मे पथ विक्रेता के साथ भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष बोस जी की जयंती मनाई कार्यक्रम मे नेता जी की वीरता को पथ विक्रेताओ ने याद किया ।
कार्यक्रम की अध्यछता – संस्था के अध्यछ- बांकेलाल ने किया कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक/संयेजक-आशीष कुमार गुप्ता ने किया, कार्यक्रम मे – रोशन अग्रहरि,लक्खू सोनकर,गूड्डू चौहान,शिव चौरसिया,दशमी प्रसाद,पलतन राम,मीरासोनकर,मीनाचौरसिया,राजूभारती,भोलानाथ,इत्यादि पथ विक्रेता गण उपस्थित थे।