पथ विक्रेता (ठेला पटरी) व्यवसाईयों का प्रदेश का अग्रणी संगठन भारतीय पथ विक्रेता संघ ने आज विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय इंग्लिश या लाइन पर बैठक की
बैठक में पथ विक्रेता (ठेला पटरी) व्यवसाय से जुड़े कारोबारी के उत्पीड़न पर संगठन के द्वारा पिछले किए हुए कार्यों पर चर्चा की गई, जिला प्रशासन द्वारा आगामी पथ विक्रेता (ठेला पटरी )व्यवसाईयों को लेकर जो नई योजनाएं बनाई जा रही है उसको लेकर व्यवसाईयों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने पर चर्चा की गई व संगठन द्वारा व्यवसाईयों के हित को लेकर तमाम विषयों पर चर्चा भी हुआ इसके साथ ही संगठन को आगे विस्तार करते हुए वाराणसी के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय कार्यालय के जनसुनवाई प्रभारी का दायित्व निभाने वाले शिवनारायण गुप्ता को संगठन का संरक्षक व युवा समाजसेवी अजय कुमार सिंह को महानगर उपाध्यक्ष साथ ही संगठन महामंत्री के पद पर आनंद खुशबू को मनोनीत किया गया संगठन के नए युवा सभी पदाधिकारी को नए दायित्व मिलने पर संगठन के सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष युवा शिवनारायण गुप्ता ने कहा की ठेला व्यवसाययों के हित में लगातार हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे और संगठन के हित में सदैव काम करने में तत्पर रहेंगे
बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष बांकेलाल ने संचालन संयोजक आशीष गुप्ता ने समापन महानगर सचिव धर्मेंद्र पांडेय ने किया कार्यक्रम में रोशन अग्रहरि, मंगल सिंह, सीमा पांडे, सुनील केसरी, शशि भूषण, शिवजी चौरसिया, गणेश चौरसिया,राजेश साहनी, संतोष गुप्ता,विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सूरज पांडे, जमुना गुप्ता, इत्यादि लोग उपस्थित थे
![]()
