*आज शरद वर्मा मंत्री भाजपा महानगर पिछड़ा मोर्चा वाराणसी के द्वारा भाजपा सदस्यता कैंप का आयोजन शरद मेडिकल स्टोर मीरापुर बसही में किया गया। सदस्यता अभियान में मंत्री शरद वर्मा ने कहा कि* सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जोरो पर चल रहा है।हर गांव,गली,शहर,चौराहों,घर-घर सदस्यता अभियान चलेगा और अभियान में आमजनमानस लगातार भाजपा से जुड़ रहे है।