उत्तर प्रदेश में “सरकार की उपलब्धियां व सरकार के द्वारा आमजन को दिए जा रहे सुविधा के मॉनिटरिंग के लिए भाजपा के द्वारागठित सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक व उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक सूर्यकुमार शुक्ला के द्वारा भाजपा द्वारा प्रदेश के हर जिलों में जिला संयोजक बनाने की घोषणा की इस क्रम में वाराणसी के समाजसेवी व भाजपा से पुराने कार्यकर्ता धर्मेंद्र पांडेय को वाराणसी का संयोजक नियुक्त किया!
शासन व सरकार के द्वारा जनहित में दिए जा रहे सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गठित राज्य में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित में प्रशासनिक सुधारों को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे में सुधार लाना और बेहतर शासन व्यवस्था को लागू करना है।
समिति का ध्यान खास तौर पर सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता, उनके सही क्रियान्वयन, और भ्रष्टाचार की रोकथाम पर रहेगा। इसके तहत, शासन की विभिन्न योजनाओं के निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से लागू होने की निगरानी की जाएगी, ताकि हर नागरिक को लाभ मिल सके और सरकारी कार्यक्रमों का वास्तविक लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।
यह समिति उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि जन-कल्याणकारी योजनाओं की अधिकतम सफलता सुनिश्चित हो सके और राज्य में प्रशासनिक सुधारों के जरिए एक मजबूत, पारदर्शी और जिम्मेदार शासन व्यवस्था स्थापित की जा सके। भा.ज.पा. का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में सुशासन के माध्यम से राज्य को प्रगति की ओर अग्रसर किया जाए और नागरिकों का विश्वास सरकार में बढ़े।
नव नियुक्त जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडेय ने भाजपा के सभी पदाधिकारी व संगठन से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं व प्रदेश संयोजक को जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार व्यक्त किया साथ ही कर्तव्यों को पूरी तरह निर्वाह करने की बात कही,