रिपोर्ट : धर्मेंद्र पांडेय
वाराणसी। स्थानीय प्राधिकरण MLC पद के लिए वाराणसी में शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गयी। अधिसूचना जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदना शुरू कर दिया है। दोपहर 1 बजे तक वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह, उनकी पत्नी और पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह सहित 5 लोगों के नाम से चालान रसीद ली गयी है।
इस सम्बन्ध में एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि स्थानीय प्राधिकरण चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया पर है कुछ लोगों ने चालान रसीद ज़रूर खरीदी है।
नामांकन के लिए चालान रसीद लेने वालों में वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, लोकदल से जयराम पांडेय, लोक जनशक्ति पार्टी से इंद्रजीत कुमार सिंह और निर्दल दिलीप आर्या के नाम से चालान रसीद ली गयी है।