बुलंदशहर: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बुलंदशहर पहुंचे। यहां उन्होंने अनूपशहर विधानसभा सीट के प्रत्याशी संजय शर्मा को जीताने के लिए जनता से अपील की। अनूपशहर में बोलते हुए अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया तीन जगह है..या तो उत्तर प्रदेश के बाहर है, या जेल में है या तो अखिलेश की सूची में प्रत्याशी बने हुए है और कही माफिया नहीं है।
शाह ने कहा कि भाजपा शासन काल में यूपी से माफियाओं का पालयन हो गया है। माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। पूरे प्रदेश में दो हजार करोड़ से ज्यादा मूल्य की सरकारी भूमि माफिया कब्जा करके बैठे थे। इस दौरान शाह ने कहा कि मैं बीएसपी अध्यक्ष मायावती और अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि आपकी मिली भगत थी या नहीं थी?। अतिक अहमद को कौन सर पर चढाकर बैठा था। ये इमरान को कौन सर पर चढ़ाकर बैठा था। आजम खान को किसे अपनी गोदी में बैठाया था?। आज तीनों के तीनों कहा है, जेल में है।
इस दौरान शाह ने कहा कि अगर थोड़ी गलती कर दी तो तीनों के तीनों लखनऊ सचिवालय में दिखाई देंगे। इसलिए गलती मत करना। अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि सपा-बसपा ने 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार का समर्थन किया था। 2004-14 तक जो कांग्रेस की सरकार चली उसका समर्थन इन्होंने किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उ.प्र. को क्या दिया?। कांग्रेस सरकार ने 2014-15 में 66,000 करोड़ रु. दिया था और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रुपए यूपी को दिया है।
अनूपशहर में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि परसों मैं उनका (अखिलेश यादव) भाषण सुन रहा था। वो जनता में तो जाते ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करते है और हमारे जयंत जी को साथ मैं बैठाया है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के मन में है कि सरकार बनेगी तो अखिलेश उनकी सुनेगे। लेकिन जयंत बाबू किस मुगालते (गलतफमी) में हो? जो अपने पिताजी और चाचा जी की नहीं सुनते, वो आपकी क्या सुनेंगे। शाह ने कहा कि वैसे तो उनकी सरकार बननी नहीं है, अगर गलती से बन गई तो जयंत चले जाएंगे और आजम खान जेल से निकल उनकी जगह बैठ जाएंगे।
शाह ने इस दौरान जनता से पूछा क्या सपा की सरकार में बिजनी आती थी? अब भाजपा की सरकार है 23 घंटे तक बिजली आती है या नहीं…आती है। शाह ने इस दौरान कहा कि हर घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शौचालय बनावाया। हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया। हर गरीब को पिछले दो सालों से फ्री राशन दे रहे है।