बीएचयू अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के ऑक्सीजन पैनल में लगी आग, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर मुस्तैद

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ऑपरेशन थियेटर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग ऑक्सीजन पैनल में लगी और थोड़ी ही देर में पूरा ऑक्सीजन पैनल उसकी ज़द में आ गया। आग की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने फायर एक्सटेंशन से ही आग पर काबू पा लिया। वहीं इस दौरान मरीज़ों और उनके तीमारदारों में अफरातफरी मची रही। अस्पताल के एमएस के अनुसार उस समय उस ऑपरेशन थियेटर में कोई ऑपरेशन नहीं हो रहा था। वहीं कुल नुकसान 2 लाख का बताया है। 

सर सुन्दर लाल अस्पताल में मंगलवार की दोपहर अचानक से ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस ऑपरेशन थियेटर के ऑक्सीजन पैनल में आग लगी उसके बगल में ऑपरेशन चल रहा था।  अचानक आग और धुंए से परेशान डॉक्टर्स ने फ़ौरन मरीज़ को वहां से हटाकर दुसरे ओटी में शिफ्ट किया। 

इस सम्बन्ध में अस्पताल के एमएस डॉ के के गुप्ता ने बताया कि हमारे ऑपरेशन थियेटर में एक पैनल होता जिससे इलेक्ट्रिसिटी के साथ ही साथ ऑक्सीजन भी सप्लाई करता है। उसमे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। सबसे पहले हमने मरीज़ और स्टाफ को सिक्योर किया है और जिनके ऑपरेशन होने थे उन्हें अल्टरनेटिव ओपरेशन थियेटर्स में ट्रांसफर किया गया है। आग लगने  से पूरा पैनल जल गया है जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख के आस पास है। 

एमएस ने बताया कि आग लगते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने फौरन फायर एक्सटेंशन से ही आग पर काबू पा लिया है।  कोई भी जनहानि नहीं हुई है।  सभी मरीज़ और कर्मचारी और डॉक्टर्स सुरक्षित हैं। 

वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे भेलूपुर के अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि हमें आग की सूचना मिली थी। हम यहां पहुंचे तो आग बुझ चुकी थी। आग एक ऑक्सीजन पैनल में लगी थी ओटी के उसे बुझा लिया गया है। धुंआ बहुत ज़्यादा भर गया था जिसे निकालने की कवायद की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *