वाराणसी: शास्त्री घाट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में प्रस्तावित बेतहाशा वृद्धि, किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग और सरकार के वादाखिलाफी के विरोध मे धरना देतें हुए विरोध-प्रदर्शन करते हुए, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सक्षम अधिकारी वाराणसी के माध्यम से दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित काशी प्रान्त के अध्यक्ष पवन तिवारी जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था की चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो की भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जनता पर निरन्तर बोझ डालने की निंदा करते हुए कहा कि जब दिल्ली में सस्ती और मुफ्त बिजली दी जा सकती हैं तो उत्तर-प्रदेश में क्यों नहीं ?
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने कहा कि बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल जी ने कहा कि बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और सरकार का रवैया बेहद गैर जिम्मेदार और तकलीफ दायक हैं, आम आदमी पार्टी की राज्यपाल से अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी l इसी सन्दर्भ में दिनांक 25 -01-2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह जी के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी ।
आज के धरना-कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में -सर्वश्री काशी प्रांत उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एजाज अहमद, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडे- मनीष गुप्ता, कृष्णकांत तिवारी, सरोज शर्मा, रमेश पटेल, अब्दुल रकीब हैप्पी, राहुल द्विवेदी डॉ आसिफ खान, रमेश कुमार कनौजिया, सुभाष चंद्र चौरासियस, मनीष कसौधन, सौरव यादव, रवि मौर्या, माया पति पटेल, बिंदु वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, गीता पटेल, श्रीमती शारदा टंडन, अनीता यादव, प्रिया पटेल, रामजी सिंह पटेल, अभिषेक राय, रोहित मौर्याआदि लोग उपस्थित थें।