पिछले कई सालों से यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर एक नौजवान बेरोकटोक खुलेआम लोगों पर रौब गालिब कर र्दी की आड़ में बेवकूफ बना रहा था।पुलिस के अफसरों को जैसे ही फ़र्ज़ी पुलिस की सूचना मिली मौके पर वर्दी पहने विशाल नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।पकड़ा गया फ़र्ज़ी पुलिस वाले के पास से एक फर्जी पुलिस का आई कार्ड, बेल्ट,व फैंटम लिखी बाइक भी बरामद की है।
1-पुलिस के हत्थे चढ़ा ये है विशाल कुमार जो बिजनौर के हल्दौर इलाके का रहने वाला है।पिछले कई सालों से विशाल यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर बिजनौर की भोली भाली जनता पर रौब गालिब करके बेवकूफ बना रहा था।जैसे ही बिजनौर पुलिस को शिकायत मिली कि बैंक के पास लोगो को धमका रहा है।तुरन्त मौके पर पुलिस ने फ़र्ज़ी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया साथ ही इसके पास से यूपी पुलिस की लिखी जैकेट मिली साथ ही फैंटम बाईक भी बरामद हुई है यूपी पुलिस का फ़र्ज़ी आई कार्ड मिला है।पुलिस ने आरोपी फ़र्ज़ी विशाल के खिलाफ सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर कई पहलुओं से जाँच पड़ताल शुरू कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।।,