प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार को आउट कर दिया ईडी व सीबीआई इनके थर्ड एंपायर हैं जो इन के इशारे पर छापेमारी करते हैं – ओमप्रकाश राजभर

*किसान अधिकार रैली में जमकर बरसे ओपी राजभर सरकार पर साधा निशाना*

वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर वीरापट्‌टी गांव में आयोजित सभा में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर और अपना दल की डॉ. पल्लवी पटेल।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को वाराणसी के मोहनपुर बीरापट्टी गांव में भाषायी मर्यादा का ध्यान न रखते हुए कहा कि मोदीजी और योगीजी ने ललका सांड़ पैदा किया है। प्रदेश के किसानों के पास जाएंगे तो पता लगेगा कि योगी और मोदी के सांड़ उनकी पूरी फसल खा जा रहे हैं। इस वजह से किसान परेशान है। वहीं, सड़क पर आम आदमी मोदी और योगी के सांड़ की टक्कर से घायल होकर रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं।
प्रदेश के किसानों और आम आदमी को समस्या से निजात दिलाने के लिए हमने मोर्चा बनाया है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसके बाद बड़का सांड़ को गुजरात भेजेंगे और छोटका सांड़ को गोरखपुर भेजेंगे। अभी हम वाराणसी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को एक साथ लाएंगे।
विश्वनाथ मंदिर में 2 माह बाद टिकट लगेगा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण अहिल्याबाई होलकर ने कराया था। उनके विषय में कोई चर्चा नहीं हो रही है। उनके परिवार के लोग इस कड़ाके की ठंड में भेड़ लेकर घूम रहे हैं। विश्वनाथ मंदिर इसलिए बनाया गया है ताकि गुजराती वहां बिजनेस कर सकें। आप लोग देखते रहिएगा कि 2 माह बाद विश्वनाथ कॉरिडोर में टिकट लगेगा और लोगों से पैसा वसूला जाएगा।

कृष्णजी यादव थे तो किसके साथ रहेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपने में कृष्ण दिखाई देने वाली बात पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उस दौरान मैं उनके साथ ही था। चुनाव आता है तो बीजेपी के लोगों को खुराफात सूझने लगती है और धर्म का चश्मा पहनकर पहनाने का भी प्रयास करते हैं। योगीजी ने मध्य प्रदेश में तो कहा था कि हनुमानजी दरिद्र हैं। राम भगवान क्षत्रिय थे। ऐसे में कृष्णजी यादव थे तो वह अखिलेश यादव के साथ नहीं रहेंगे तो भला और किसके साथ रहेंगे।

कांग्रेस और बसपा चुनावी परिदृश्य से बाहर
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह मेहनत कर रही हैं। लेकिन, धरातल पर उनका संगठन नहीं है। इस वजह से जनता उनको नोटिस में नहीं ले रही है बहुजन समाज पार्टी का भी उत्तर प्रदेश में यही हाल है। वहीं, भाजपा से जनता निजात चाह रही है।

ऐसे में प्रदेश की जनता के सामने एक ठोस विकल्प के तौर पर सपा अध्यक्ष और उनका गठबंधन है। हमें हर जगह जनता का अथाह समर्थन भी मिल रहा है। मोदी, योगी और शाह की रैली में तो पैसे देकर और सरकारी संसाधनों की मदद से लोग बुलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष रामसागर सिंह पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *