पूर्वांचल साधने के लिए पीएम मोदी का मेगा प्लान, 3 से 5 मार्च तक वाराणसी में रहेंगे

नई दिल्ली: यूपी में 7 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्वांचल को साधने के लिए पीएम मोदी ने मेगा प्लान बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मार्च में वाराणसी दौरे पर जाएंगे और यहां पर जनसभाएं व रोड शो करेंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 3 से 5 मार्च तक संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान पीएम वाराणसी और आसपास के इलाकों में सभा करेंगे।
पूर्वांचल को यूपी की सत्ता का प्रवेश द्वार माना जाता है। यहां की जीत किसी भी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है। राज्य का करीब 30 फीसदी हिस्सा यहीं से आता है। बीजेपी ने यहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *