अपर पुलिस अधीक्षक के दरबार में आज वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत भर लाई निवासी 72 वर्षीय सुशीला मिश्रा पहुंची
सुशीला मिश्रा ने बताया कि भरलाई शिवपुर में हम निवासी हैं हमारे पति जिनका उम्र लगभग 72 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र कुमार मिश्र के ऊपर विपक्षी ओम प्रकाश मिश्र व सम अजीत मिश्रा थाना बड़ागांव वाराणसी द्वारा शिवपुर वाराणसी में विभिन्न धाराओं में फर्जी तरीके से मुकदमा पंजीकृत कर दी हमारे देवर पति पुत्र को अभियुक्त बनाया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रार्थिनी के पति देवर के द्वारा हिस्से से ज्यादा जमीन बेच दी गई जबकि इस के संबंध में एक बंटवारा के बाद न्यायालय प्रथम एसीएम वाराणसी के न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें सुनवाई 5/2/ 2022 को नियत है इसी क्रम में एक मुकदमा सक्षम न्यायालय सिविल जज वाराणसी में विचाराधीन है जिसमें सुनवाई 21 जून 2022 को नियत है ओम प्रकाश द्वारा इसी से संबंधित थाना कैंट वाराणसी में एक मुकदमा उपरोक्त धाराओं में पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना लंबित है क्राइम इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा थाना शिवपुर वाराणसी द्वारा प्रार्थी के घर में अनाधिकृत तरीके से बार-बार मकान को खाली कराने व जमीन से कब्जा हटाने की धमकी दी जा रही है प्रार्थिनी सुशीला मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे के यहां फरियाद लाया कर पुलिस उत्पीड़न को रोकने व उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई