पीएम-वाणी योजनान्तर्गत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

वाराणसी। दूरसंचार विभाग की पीएम-वाणी योजनान्तर्गत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु विकास खण्ड- सेवापुरी में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से अनील कुमार रंजन (निदेशक) दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा पीएम-वाणी योजनान्तर्गत सी०एस०सी० संचालक एवं उचित दर विक्रेता इण्टरनेट सेवा देकर कैसे अतिरिक्त आय कमा सकते हैं तथा केरो इण्टरनेट सेवा आम जनमानस को प्रदान करेंगे के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण में अनील कुमार रंजन द्वारा बताया गया कि इस योजनान्तर्गत इण्टरनेट सेवा देने हेतु पीडिओएस को कोई शुल्क लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन नही कराना होगा, न ही टेलीकाम कर देना होगा, केवल एक्सेस प्वाइण्ट लगाकर पीडिओए के साथ एक व्यवसायिक एग्रोनेन्ट करना होगा तथा टीएसपी/आईएसपी से एक व्यवसायिक इन्टरनेट कनेक्शन लेना होगा। जनसामान्य भी सम्बन्धित योजना का सम्पूर्ण लाभ लेने हेतु अपने नजदीकी सी०एस०सी० संचालक एवं उचित दर विक्रेता से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकतें।


कार्यशाला में रामचन्द्र निदेशक (तकनीकी) उत्तर प्रदेश (पूर्वी) लाइसेन्स सर्विस एरिया दूर संचार विभाग, भारत सरकार, लखनऊ, उमेश चन्द्र मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी, रंजीत प्रताप सिंह, असिoनिदेशक, दूरसंचार विभाग, प्रेरणा सिंह (संस्थापक अध्यक्ष), ज्ञानित्तिंग इन्विन सोसायटी, शशी भूषण सिंह (डायरेक्टर) मेसर्स, मेगा टेलीकाम, इन्फा प्रा०लि0, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड सेवापुरी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजातालाब, पूर्ति निरीक्षक, सेवापुरी,
ई0–डिस्ट्रीक मैंनेजर, जिला प्रबन्धक (सी०एस०सी०) के साथ जनपद में कार्यरत सी०एस०सी० संचालक व उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *