वाराणसी। प्रधानमंत्री का काफिला बुधवार को पंजाब में एक फ्लाइओवर पर 20 मिनट तक रुका रहा जिसे देश और विदेश में बड़ी सुरक्षा चूक बताया जा रहा है। इस प्रकरण के बाद धर्म की नगरी काशी में काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के और सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा अर्चना कर बाबा काल भैरव से प्रधानमंत्री के सभी कष्ट और विघ्न हरने की कामना की
इस विशेष पूजा के बाद मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की आरती कर, दर्शन कर हम सभी काशीवासियों ने अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जो भी साजिश हो रही है। उनके ऊपर जो भी संकट करने का प्रयास किया जा रहा है। उस संकट को दूर करने के लिए पूज काल भैरव जी से प्रार्थना की है।
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो कल किया है पंजाब में वह अत्यंत दुखद, निन्दनीय है। पूरे देश का एक-एक व्यक्ति अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो कि देश के एक-एक व्यक्ति के सुख की परिकल्पना करते हैं उनके साथ हैं। उनकी सुरक्षा में जो चूक पंजाब की सरकार ने कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर किया है उसे लेकर प्रत्येक जनता कांग्रेस की निंदा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब पूरी जनता कांग्रेस का समूल सफाये का अभियान चलाने जा रही है। उन्होंने कहा किआज हम सभी ने प्रधानमंत्री जी के लम्बे जीवन, अच्छे स्वास्थ, षड्यंत्र, कुचक्र के समूल नाश के लिए बाबा काल भैरव से प्रार्थना की है।
पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक नहीं हुई है। ऐन वक़्त पर उन्होंने गाडी घुमवा दी, पर उन्होंने कहा कि 20 मिनट तक प्रधानमंत्री वहां खड़े थे। पूरी तरह से सुनियोजित करके उनकी सुरक्षा को प्रभावी किया, जिन लोगों ने रोका उन्होंने बयान दिया है कि आज हम लोगों ने रास्ता रोका लिया और कांग्रेस सरकार का उसका धन्यवाद भी दिया है।