कानपुर के साढ़ में घरेलू विवाद से गुस्साए पिता ने बीते दिन अपनी बेटी पर चापड़ से वार कर दिया था। बीच बचाव करने पहुंचे बेटे को पिता ने पीटा, जिससे बेटे का हाथ टूट गया था। बेटी ने साढ़ थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ तहरीर दी थी। साढ़ पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है।
साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव का रहने वाला रामकुमार सविता मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को घरेलू विवाद ने उसने अपनी बेटी कुशुम को चापड़ मार दिया था। बीच बचाव करने में बेटे का हाथ टूट गया था। बेटी की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रामकुमार की तलाश शुरू की थी। वही रविवार सुबह रामकुमार ने घर के अंदर बने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनो ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।