प्रथम दिन उद्घाटन मैच प्रतियोगिता
पं राम प्रवेश चौबे #इंटर कालेज #एवं पीजी कॉलेज कुरौली रजला नियार के तत्वाधान में स्वर्गीय उर्मिला चौबे मेमोरियल तृतीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज के खेल मैदान में सदस्य विधान परिषद माननीय बृजेश सिंह जी के प्रतिनिधि (पुत्र) सिद्धार्थ सिंह जी के द्वारा हुआ…
आए हुए अतिथियों का स्वागत आयोजक पंडित सतीश चौबे जी ने किया….

मैन ऑफ द मैच चंचल कुमार को 500+दीवाल घड़ी प्रबंधक श्री सतीश चौबे जी द्वारा दिया गया।
एक ओवर के सुपर ओवर में चौबे स्टूडियो खानपुर ने के.के.पी स्पोर्टिंग क्लब कोल्हापुर को 2 विकेट से हराकर जीत हासिल किया।
87 रन कोल्हापुर 88 रन खानपुर
कमेंट्री वीरेंद्र चतुर्वेदी, चेतन शर्मा ,राम कृत यादव व एंपायर मुस्ताक अहमद व कादिर अंसारी रहे
उक्त अवसर पर गौरवमई उपस्थित~ अनिल सिंह,
, दिलीप चौबे, मनीष चौबे, डॉ पीके डूबे प्राचार्य, अरविंद चौबे, बंटी सिंह, आदर्श चौबे बाबू,शिवम पांडे, गणेश चौबे, सदर अमीन कनौजिया, सुनील कश्यप, सुनील राम ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे !