वाराणसी। एक गुप्त सूचना के आधार पर, राजेश फत्तेहसिंग डाबरे, भारत के नारकोटिक्स आयुक्त
एवम शशांक कुमार यादव, उप नारकोटिक्स आयुक्त लखनऊ उत्तर प्रदेश इकाई के निर्देशन में वरिष्ठ निरीक्षक के. के. श्रीवास्तव गाजीपुर को सूचना का सत्यपान करने हेतु लगाया गया तत्पश्चात मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, अधीक्षक के नेतृत्व में लखनऊ और गाजीपुर की संयुक्त टीम तैयार की गई जो की दिनाक १४.०३.२०२२ को हुकुलगंज चौका घाट रोड पर बाबा बदलबीर मंदिर वाराणसी के पास दो पहिया वाहन सवार शिवम कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह को रोका गया एवं गाड़ी की तलाशी में ०.६०० ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसमे एन डी पी एस १९८५ के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। हेरोइन की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग १.२५ करोड़ आंकी है। आगे की जांच कार्यवाही चल रही है। टीम में सम्मिलित अन्य सदस्य दुर्गेश कुमार मिश्रा, उप निरक्षक , लक्ष्मी शंकर, उप निरीक्षक एवं श्री लालमन हवलदार थे ।