वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 मार्च को वाराणसी में प्रस्तावित दौरा है जिसमें नवरात्र में काशी की जनता को 1450 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी देंगे वही देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव भी रखेंगे|
पीएम मोदी काशी वासियों को लंबे समय से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का इंतजार है इस रोपवे को बनाने मे 664.49 करोड़ रुपए खर्च होंगे, 5 स्टेशनों से गुजरते हुए यह रोपवे कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी करेगी।