वाराणसी। पुलिस उपायुक्त यातायात/प्रोटोकाल कमिश्नरेट प्रबल प्रताप सिंह ने अंधरापुल पर लग रहै जाम के संबंध में बताया कि नदेसर मस्जिद के दैनिक जागरण समाचार कट तक (130मी0) की दूरी जहाँ अभी जर्सी बैरियर एवं स्लाइंडिंग व कैची बैरियर लगाये गये है, उक्त स्थान को लो0नि0वि0 द्वारा स्थायी डिवाइडर से बन्द किये जाने हेतु पत्राचार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर यातायात सुगम एवं सरल तरीके से चल रहा है। कुछ लोगों द्वारा अपने हितों की पूर्ति हेतु भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। जबकि सड़क प्रयोग करने वाले आम नागरिक इस प्रयोग को पूरी समर्थन दे रहे है, इस प्रयोग से शहर में अतिव्यस्त चौराहा चौकाघाट को काफी राहत मिली है।