सुबे के मुख्यमंत्री योगी के आदेश के तहत विशेष अभियान चलाकर कैंट रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज क्षेत्र में पटरी पर हुए अतिक्रमण को पुलिस ने हटवाया
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे यूपी में अतिक्रमण के खिलाफ 15 दिनों का विशेष अभियान चलाए जाने के तहत आज वाराणसी के नगर निगम प्रशासन व सिगरा पुलिस के चौकी प्रभारी रोडवेज बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज वाराणसी के रोडवेज स्टैंड अंधरापुल सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया|
नगर निगम के प्रवर्तक दलों के साथ ही सिगरा पुलिस की टीम ने आज सघन अभियान चलाकर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने अवैध निर्माण व पटरी पर लगाए गए अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही कुछ लोगों को चेतावनी देकर अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई इसके तहत कुछ अतिक्रमणकारियों के सामानों को नगर निगम के दस्ते ने जप्त कर लिया कुछ लोगों पर जुर्माना भी लगे|