वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आज सुबह नगर निगम डीजल पम्प का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीजल पम्प पर नगर निगम वाहनों के लिये दी जा रही कम्प्यूटराइज्ड डीजल पर्ची का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदत्त एप के माध्यम से निकल रहे डिजिटल पर्ची में बार कोड के साथ-साथ और अधिक सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये।
डीजल पम्प कार्यालय के निरीक्षण में पाया गया कि कार्यालय की दीवालों एवं परिसर के मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कराने की आवश्यकता है, इस सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी परिवहन को कार्यालय के सौन्दर्यीकरण कराये जाने एवं साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, प्रभारी अधिकारी परिवहन कपीश बुधेलिया, परिवहन निरीक्षक नृपेन्द्र सिंह मौजूद थे।