वाराणसी : वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-12/2023 धारा 420/379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल खन्ना पुत्र विद्या प्रकाश खन्ना निवासी निवासी किराये का मकान 15/100 सुदामापुर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी को हनुमान मन्दिर के सामने पाण्डेयपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाईल फोन, 370/-रू0 नगद, ज्वेलर्स शॉप की एक कैश मेमो (रसीद) तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।