धूम – धाम से मनाया गया संविधान दिवस

वाराणसी : जिले में संविधान दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके तहत लोग अपने-अपने अंदाज में मनाने का काम कर रहे हैं. इसके तहत लोग बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने की बात कर रहे हैं.

भारत के संविधान के विषय में बताया जाता है कि विश्व की सबसे बड़ी लिखित संविधान है. जो सभी को धर्म, जाति, वर्गो को एकजुटता में बांधने का काम करता है.

इसी के तहत वाराणसी के विकास प्राधिकरण में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

वाराणसी में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर प्रथम बार ऐतिहासिक रूप से वाराणसी विकास प्राधिकरण में संविधान दिवस के रूप में मनाने का काम किया गया जो राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन मिशन द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मवीर मौर्या प्रदेश सलाहकार राष्ट्रीय मानवाधिकार एंटी करप्शन मिशन वाराणसी शामिल थे.

जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान में सभी को अधिकार देता है. सभी को एक समान अधिकार प्रदान करता है. हमें भारतीय संविधान पर गर्व है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धन्नी राम वीडीए अधीक्षण अभियंता, मनोज गौतम अध्यक्ष श्रमिक सेवा समिति वाराणसी, आनंद मौर्य, संजू, राकेश पटेल, संतोष सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *